उत्तर प्रदेश में आज एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। 2047 तक यूपी को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विधानसभा और विधान परिषद में लगातार 24 घंटे तक चर्चा होगी। इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर “विजन डॉक्यूमेंट” पर विचार-विमर्श करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर यूपी जरूरी है और प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। पिछले साढ़े आठ वर्षों में श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों के उत्थान के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश की छवि में बड़ा बदलाव आया है।सरकार इस चर्चा में अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना पेश करेगी,
जिसमें हर विभाग की भविष्य की दिशा और लक्ष्य शामिल होंगे। यह विजन डॉक्यूमेंट नीति आयोग, विशेषज्ञों और जनता की भागीदारी से तैयार किया जाएगा।यह दूसरी बार है जब यूपी सदन में किसी विषय पर लगातार 24 घंटे चर्चा होगी। इससे पहले 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 36 घंटे की विशेष चर्चा हो चुकी है। हालांकि, मानसून सत्र के शुरुआती दिनों में हुए हंगामे को देखते हुए आशंका है कि विपक्ष इस बार भी विरोध कर सकता है।