बरेली में हाईवे पर लूट के बाद महिला की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने गहने लूटे, पति को धमकाया

 बरेली के वजीरगंज हाईवे पर दर्दनाक घटना में पूर्णागिरी दर्शन से लौट रहे दंपती को बदमाशों ने रोका, पत्नी अमरवती (35) की हत्या कर गहने लूट लिए। पति ओम शरण को गन प्वाइंट पर लेकर धमकाया गया। विरोध करने पर दोनों को पीटा गया। महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया। 

घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। दंपती आंवला से गांव व्यूली लौट रहे थे। रास्ते में कंठरी मंदिर के पास 5-6 बदमाशों ने बाइक रुकवाकर वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मौके का मुआयना किया। फोरेंसिक, एसओजी और सर्विलांस टीम जांच में जुटीं। तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ओम शरण ने बताया कि पत्नी ने बहादुरी से बदमाशों का सामना किया लेकिन उसकी जान ले ली गई। 

मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। एसएसपी ने कहा "घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।" यह वारदात न सिर्फ अपराध की भयावहता दर्शाती है, बल्कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post