सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान शाम को रामपुर स्थित अपने घर पहुंचे। दोपहर 12:20 बजे जेल से बाहर आने के बाद वह अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ इनोवा कार में रवाना हुए। उनके दूसरे बेटे अदीब आजम का काफिला अलग कार से चल रहा था। रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र में काफिले को लेकर सीओ रामवीर सिंह परिहार से आजम खान की नाराजगी भी हुई। पुलिस का कहना था कि वे सुचारू यातायात सुनिश्चित कर रहे थे। शाम को आजम खान अपने घर टंकी नंबर 5 पहुंचे, जहां समर्थकों की भीड़ पहले से जुटी थी। भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। आजम खान केवल कुछ सेकेंड के लिए दरवाजे पर आए और फिर घर में चले गए।हालांकि, जिले के सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी मौजूद नहीं थे।
उनका कहना है कि वह मुंबई से वापस दिल्ली पहुंचे हैं और बाद में इस पर चर्चा करेंगे। आजम खान और सपा सांसदों के बीच तल्खियां पहले से ही जानी जाती हैं।इसके अलावा, अमरोहा से आए कुछ समर्थक देर रात तक आजम खान के घर के गेट पर धरने पर बैठे रहे। उनका कहना था कि वे आजम खान से मिलकर ही जाएंगे, चाहे रातभर इंतजार क्यों न करना पड़े।
Tags
Trending