प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि आजम खान न कभी टूटेंगे और न ही किसी दूसरी पार्टी में जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि आजम खान मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं और उनकी निष्ठा अखिलेश यादव और समाजवादी विचारधारा के साथ है। श्याम लाल पाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें तोड़ने के लिए तरह-तरह के केस लगाए, यहां तक कि बकरी चोरी का आरोप भी लगाया, लेकिन वह न बीजेपी में जाएंगे और न ही बसपा में शामिल होंगे। वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 2024 के बाद कई सीटों पर मतदान में गड़बड़ी हुई है। मीरापुर, मिल्कीपुर और कानपुर जैसी जगहों पर पुलिस और अफसरों की मिलीभगत से वोट प्रभावित किए गए। इसको लेकर सपा और PDA मिलकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।पूजा पाल को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया और विधायक बनाया, लेकिन राज्यसभा चुनाव में अनुशासनहीनता के कारण पहले तीन विधायकों और बाद में पूजा पाल को बाहर करना पड़ा।
पाल समाज के वोट को लेकर उन्होंने दावा किया कि पाल, बघेल और धनगर समाज भाजपा के साथ नहीं जाएगा, बल्कि सपा के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने गाड़ियों पर जाति लिखने के नियम पर भी सरकार को घेरा और कहा कि अगर यह गलत है तो सबके लिए गलत होना चाहिए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में रेप और अपराध बढ़े हैं, अपराधी खुले घूम रहे हैं जबकि पीड़ितों को जेल भेजा जा रहा है। जातिवादी राजनीति और फर्जी मुठभेड़ों का दौर चल रहा है। श्याम लाल पाल ने भरोसा जताया कि 2027 में जनता सपा को सत्ता में लाकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगी।
Tags
Trending