भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी इलाके में सोमवार की शाम एक अनियंत्रित वेन्यू कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। शराब के नशे में धुत युवक कार चला रहा था। तेज रफ्तार कार रविंद्रपुरी पुलिया के पास एक दुकान से भी टकरा गई। संयोग अच्छा रहा कि उस वक्त दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार को घेरकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। भीड़ गाड़ी को आग लगाने जा रही थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया।
पुलिस के अनुसार, गाड़ी चला रहा युवक प्रिंस वर्मा (18), निवासी सामनेघाट है, जो भाजपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है। अन्य आरोपियों में अविनाश राय (18) निवासी पिरो, बिहार, अंशु सिंह निवासी सामनेघाट, अंकुश सिंह (16) निवासी सामनेघाट और कृष यादव (16) निवासी संकट मोचन शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, अस्सी घाट स्थित एक होटल में करीब 20 से 25 युवकों ने शराब पार्टी की थी। पार्टी के बाद युवक नगवा से ट्रामा सेंटर की ओर निकले। इस दौरान ट्रामा सेंटर के पास कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। घबराए युवक कार मोड़कर लंका होते हुए रवींद्रपुरी की ओर भागने लगे। नशे और तेज रफ्तार की वजह से रास्ते में कई राहगीरों को टक्कर मार दी। पीछा करती भीड़ के बीच कार अंततः रवींद्रपुरी पुल के नीचे एक मोटर गैराज से टकराकर रुक गई। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों की पहचान की जा रही है और उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।