त्योहारी सीजन के चलते रेलवे प्रशासन ने बनारस और कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बनारस से 23 सितंबर से 4 नवंबर तक हर मंगलवार और कोलकाता से 24 सितंबर से 5 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी। बनारस से चलने वाली ट्रेन संख्या 05047 सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
कोलकाता से वापसी में ट्रेन संख्या 05048 सुबह 8:25 बजे रवाना होगी और गाजीपुर सिटी समेत अन्य स्टेशनों से होकर अगले दिन सुबह 4:15 बजे बनारस पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच और 2 जनरेटर-सह-लगेज यान शामिल हैं।
Tags
Trending
