गाजीपुर में डीएम ने एक लाख आभा आईडी बनाने और अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अगले बैठक तक एक लाख आभा आईडी बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिसे आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरा करना है जिलाधिकारी ने अवैध अस्पतालों की सूचना देने और बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का भी निर्देश दिया। एमओवाईसी को सभी लंबित भुगतान तुरंत करने के आदेश दिए गए। 

टीबी मरीजों को केवल सरकारी दवाएं देने, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और नियमित ओपीडी संचालन की भी हिदायत दी गई। सीएचओ और एनएम की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया गया। बैठक में ओपीडी, आईपीडी, आरबीएस, एम्बुलेंस सेवाएं, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण और आयुष्मान कार्ड जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा और मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post