कचहरी परिसर में दरोगा पिटाई प्रकरण को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।विवाद सुलझने के बजाय और गहराता दिख रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा सामने आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर वकीलों पर हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है।
आशुतोष सिन्हा ने पत्र में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है, साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी जोरदार अपील की है।वहीं दूसरी ओर, दरोगा पिटाई मामले से आक्रोशित वकीलों ने भी आज बड़ा फैसला लिया है। वकीलों ने घोषणा की है कि वे कचहरी परिसर में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।कचहरी परिसर में बढ़ते विवाद के चलते माहौल गर्मा गया है और अब सबकी निगाहें इस पूरे मामले पर सरकार और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
Tags
Trending
