लंका पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में दबोचा

थाना लंका पुलिस ने आपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामिया अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे जयकान्त पटेल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, नगदी और एक बाइक बरामद की गई।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में लंका पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सौर करहिया के पास घेराबंदी की।

इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जवाबी कार्रवाई में उसे दबोच लिया गया।गिरफ्तार लुटेरे की पहचान जयकान्त  निवासी ग्राम शेरपुर, थाना चैनपुर, जिला कैमुर भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में जयकान्त ने बताया कि वह अपने साथी विकास पटेल के साथ मिलकर यूपी व बिहार के विभिन्न शहरों में चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस टीम पर हमला भी किया। उसने कहा कि वह शौकिया तौर पर देशी तमंचा रखता है। गिरफ्तार लुटेरे को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post