दुबई। एशिया कप 2025 के चौथे मैच में आज पाकिस्तान और ओमान की टीमें आमने-सामने होंगी। ग्रुप-ए का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में यह पहली बार है जब पाकिस्तान और ओमान आमने-सामने खेलेंगे। पाकिस्तान एशियाई क्रिकेट की मजबूत टीम मानी जाती है, जबकि ओमान पहली बार एशिया कप में खेल रहा है। पाकिस्तान अपनी तेज गेंदबाजी और मजबूत बल्लेबाजी क्रम के दम पर उतरेगा, जबकि ओमान बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान की टीम में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान नहीं हैं, लेकिन सलमान अली आगा कप्तानी करेंगे। इसके बावजूद पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर मजबूत है, जिसने पिछले वर्ल्ड कप के बाद 1672 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ टीम की ताकत हैं।ओमान की टीम अपने से कमजोर टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है।
जतिंदर सिंह ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा 301 रन बनाए हैं और शकील अहमद ने 15 विकेट लिए हैं।संभावित प्लेइंग-11पाकिस्तान – सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, सईम अयूब, साहिबजादा फहरान, हसन नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली।ओमान – जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आशीष ओडेदरा, विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, हसनैन शाह।मौसम और पिच रिपोर्टदुबई में शाम को 33 डिग्री तक तापमान रहेगा। दिनभर धूप रहेगी और दोपहर में पारा 41 डिग्री तक जा सकता है। पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। यहाँ खेले गए 111 मैचों में 59 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए खास रहेगा और ओमान बड़े नामों के खिलाफ खुद को साबित करने की कोशिश करेगा।
