वाराणसी में वकीलों का फूटा गुस्सा , हाथों में हथकड़ी और काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

शहर में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच बढ़ते विवाद के कारण अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया।अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध जताया। उन्होंने अपने हाथों में हथकड़ी और काली पट्टी बांधकर पुलिस के रवैये के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने विवाद को और बढ़ावा दिया है।अधिवक्ताओं ने प्रशासन और शासन से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की, ताकि विवाद का समाधान किया जा सके और न्यायपालिका और पुलिस के बीच उचित तालमेल बनाए रखा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post