नवरात्र में नगर निगम का बड़ा फैसला: मास-मछली की दुकानों पर पूरी तरह प्रतिबंध

वाराणसी नगर निगम ने शारदीय नवरात्र को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी मास और मछली की दुकानें नहीं खुलेंगी। निगम प्रशासन ने इस पर सख़्त प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।नगर निगम की ओर से साफ़ कहा गया है कि अगर किसी दुकान को खोलने की कोशिश की गई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान निगम की ओर से गठित विशेष टीम लगातार निगरानी रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, बीते रविवार नगर निगम में हुई बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया गया था। नगर निगम के PRO संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और पूरे नवरात्र तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post