वाराणसी में गंगा नदी पर मोटर बोटों के सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जल पुलिस परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसीपी जल पुलिस, प्रभारी निरीक्षक जल पुलिस, माझी समाज के अध्यक्ष, मोटर बोट मालिक, मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास संगठन के मंत्री और भाजपा महानगर निषाद समाज के सहसंयोजक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शंभू निषाद ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मोटर बोट मालिक अपनी नावों के इंजन की नियमित सर्विसिंग कराएं और मोबी ऑयल की जांच कराएं, साथ ही बिना निरीक्षण कोई नाव संचालन नहीं कर सकेगी।
बोट संचालन केवल प्रातः 6:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक ही किया जाएगा और 5:30 बजे तक सभी नावों को घाटों पर खड़ा करना अनिवार्य होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक नाव में यात्रियों की क्षमता का केवल 50% ही भरा जाएगा और सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा नावों के चढ़ने और उतरने के स्थानों की साफ-सफाई बोट मालिकों की जिम्मेदारी होगी और गंगा आरती के समय फिलहाल किसी भी नाव के संचालन की अनुमति नहीं होगी।