उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस नवंबर 23 से 29 तारीख तक एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगी। 61 वर्षों के अंतराल के बाद राज्य को भारत स्काउट एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी का अवसर मिला है।इस कार्यक्रम का उद्घाटन 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। आयोजन स्थल पर राजधानी के वृंदावन योजना क्षेत्र में एक विशाल टेंट सिटी स्थापित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागी ठहरेंगे और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।इसके लिए भूमि पूजन समारोह 29 सितंबर को सुबह आयोजित किया जाएगा, जिसमें योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे।
भारत में पहली जम्बूरी का आयोजन 1953 में हैदराबाद में किया गया था। इसके बाद अब तक कुल 18 राष्ट्रीय जम्बूरी हो चुकी हैं।राज्य प्रशासन और आयोजकों ने कहा है कि इस जम्बूरी का उद्देश्य स्काउटिंग और गाइडिंग के महत्व को बढ़ावा देना, युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक कौशल विकसित करना है।
