गाजीपुर में नवरात्रि की शुरुआत, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

गाजीपुर में शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गहमर के आदि शक्ति मां कामाख्या धाम में भारी भीड़ रही, जबकि दिलदारनगर के सायर मातामंदिर और करीमुद्दीनपुर के मां कष्टहरणी भवानी मंदिर में भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूजा की।

मुहम्मदाबाद नगर में तहसील परिसर स्थित मां मनोकामना देवी और मां महाकाली मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवापुरा मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में भी भक्त पहुंचे।शहर के विभिन्न स्थानों पर नवरात्रि पंडालों का निर्माण तेजी से चल रहा है और इस वर्ष पंडालों की भव्यता देखने को मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post