श्री काशी अग्रवाल समाज में श्री अग्रसेन जयंती समारोह 22 से 28 सितंबर तक

श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन जयंती समारोह 22 से 28 सितंबर तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मैदागिन स्थित समाज कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई।मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितंबर को नवरात्र के प्रथम दिन श्री अग्रसेन वाटिका, मैदागिन में प्रतिमा माल्यार्पण से होगी। इसी दिन रात्रि 8 बजे लक्ष्मी कुंड मंदिर में महालक्ष्मी जी का श्रृंगार एवं पूजन संपन्न होगा।24 सितंबर को महारानी माधवी अग्रसेन भवन, बंगाली डोढ़ी में सुंदरकांड पाठ एवं कन्या पूजन होगा। 25 सितंबर को रात्रि 7 बजे से श्री गणेश मंडपम, नाटी इमली में डांडिया एवं गरबा नाइट का आयोजन अग्रसेन महिला समिति द्वारा किया जाएगा।

28 सितंबर को भव्य शोभायात्रा शापुरी माल, बांसफाटक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए श्री अग्रसेन वाटिका पहुंचेगी। इसमें समाज के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, बैंड-बाजे, 18 गोत्र के घुड़सवार एवं पालकी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा के बाद श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में मुख्य समारोह होगा, जिसमें समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अग्रवाल बंधुओं को "श्री अग्रसेन रत्न" से सम्मानित किया जाएगा।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल होंगे जबकि उद्घाटनकर्ता भाजपा विधायक दल के सचेतक  नीरज बोरा रहेंगे। समाज के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।प्रेस वार्ता में समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन समाज की प्रधानमंत्री डॉ. रचना अग्रवाल ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post