बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 20 सितंबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान - 2025 के तहत एक विशेष खेल लीग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बरेका खेल संघ और संरक्षा विभाग ने किया।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबाल और कुश्ती जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही, स्वच्छता अभियान 5.0 - 2025 के प्रथम चरण के तहत मुख्य और मंडलीय विद्युत इंजीनियर के कार्यालयों में भी स्वच्छता और साफ-सफाई से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। बरेका कर्मचारियों और समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Tags
Trending