वाराणसी के 2015 बैच के सब-इंस्पेक्टर अजय दुबे, जो अस्सी, मड़ौली, रामेश्वरम और चितईपुर समेत कई चौकियों पर तैनात रह चुके हैं, एक गंभीर दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, अजय दुबे को कानपुर कमिश्नरेट के नौबस्ता थाना के पास अपने किराए के आवास की पहली मंजिल से गिर गए।इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है।
शुरुआती उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें नई दिल्ली के इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।अजय दुबे की तैनाती वाराणसी से कानपुर ट्रांसफर के बाद हुई थी और वह फिलहाल नौबस्ता थाने में पदस्थ हैं। पुलिस विभाग और परिवार की चिंताओं के बीच उनका इलाज जारी है।
Tags
Trending