उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी के नाम पर बड़ा ठगी और फरेब का मामला सामने आया। यहां करवाचौथ के अगले ही दिन 12 दुल्हनें अपने पतियों को धोखा देकर गायब हो गईं। ये सभी शादियां एक ही बिचौलिए मुकेश गुप्ता उर्फ चुम्मा ने कराई।अलीगढ़ के रनवीर नाम के युवक ने बताया हमने तस्वीर देखकर दुल्हन पसंद की। शादी हुई, करवाचौथ पर उसने मेरा चेहरा देखकर व्रत तोड़ा। अगली सुबह उठे तो दुल्हन रुपए, जेवर और इज्जत सब लूटकर गायब।रनवीर का मामला अकेला नहीं है। ऐसे ही 11 और केस सामने आए। पुलिस ने अब तक 4 मामलों में FIR दर्ज की जबकि बाकी मामलों को इन्हीं में शामिल किया गया।पुलिस जांच में अब तक तीन बड़े फैक्ट सामने आए हैंसभी 12 शादियां बिचौलिए मुकेश गुप्ता उर्फ चुम्मा ने कराई।
सभी लड़कियां बिहार से लाई गई जिन्हें अलीगढ़ में शादी के लिए पेश किया गया। सभी दुल्हनें करवाचौथ का व्रत रखने के बाद ही लापता हो गईं।पुलिस ने 11 अक्टूबर को पहली FIR दर्ज की और मुख्य आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ चुम्मा की तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि मुकेश तक पहुंचने के बाद ही बिहार में बैठे इस शादी ठगी गिरोह के असली सरगना तक पहुंचा जा सकेगा।

