बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब राज्य में 6 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव में सिर्फ 20 दिन का समय बचा है और सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया।सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण की वोटिंग से पहले बिहार में 12 जनसभाएं करेंगे।23 अक्टूबर को वे सासाराम और भागलपुर में रैलियां करेंगे।28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में सभाएं होंगी।1 नवंबर को प्रधानमंत्री छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर का दौरा करेंगे।3 नवंबर को वे पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया (फारबिसगंज) में जनसभाएं करेंगे।उधर, महागठबंधन में सीटों को लेकर मतभेद अभी खत्म नहीं हुए।
अब तक राजद ने अपने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की जबकि कांग्रेस ने 48 और CPIML ने 18 प्रत्याशियों की घोषणा की।स्थिति यह है कि 10 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए जिससे अंदरूनी असंतोष खुलकर सामने आने लगा।

