वाराणसी में खादी भवन का भव्य उद्घाटन

वाराणसी के नैपुरा कला सुसुवाही में खादी व ग्रामोद्योग से प्रमाणित जनहित नायक खादी समिति द्वारा नवनिर्मित खादी भवन का भव्य उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुरेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व विधायक रोहनियाँ और विशिष्ट अतिथि के. पी. मिश्रा, सहायक निदेशक - स्वादी कमीरान ने कार्यक्रम की शुरुआत गांधी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन और चरखा चलाकर की। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर खादी भवन का औपचारिक उद्घाटन किया और भवन का निरीक्षण किया।मुख्य अतिथि सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि भारत का स्वाभिमान है। उन्होंने खादी के प्रचार-प्रसार और स्थानीय कारीगरों को रोजगार देने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर संस्था के मंत्री श्याम नारायण नायक ने कहा कि खादी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय कारीगरों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से यह भवन बनाया गया है।

आगंतुकों का स्वागत श्याम नारायण नायक ने चरखा, बुके और अंगवस्त्रम् देकर किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संतोष कुमार नायक ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कौशल कुमार शर्मा, नर्वदेश्वर नायक, संतोष कुमार, देवी प्रसाद मिश्रा, गोल्डी नायक, बिंदु नायक, जयश्री, राजा निषाद, चन्दु भान सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post