प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर तेलियाबाग स्थित संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के पास से अखिल भारतीय कायस्थ सभा की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में विभिन्न भगवानों के स्वरूप की आकर्षक झांकियों के साथ भगवान चित्रगुप्त की जय-जयकार के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।वृहद आरती के पश्चात यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को भगवान चित्रगुप्त के कार्यों और उनके संदेशों से अवगत कराता रहा।
कायस्थ समाज ने इस अवसर पर भाईचारे और एकता का संदेश देने के साथ-साथ कलम की पूजा का भी आयोजन किया।शोभा यात्रा में बाजे-गाजे की ध्वनि और देशभक्ति गीत एवं भजनों की प्रस्तुति के साथ भारी भीड़ शामिल रही।
इस दौरान प्रमुख रूप से शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, महेश चंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे।कायस्थ समाज ने इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था को प्रदर्शित किया, बल्कि समाज में भाईचारा और एकता का संदेश भी फैलाया।


