काशी में गोवर्धन पूजा पर भव्य शोभायात्रा, मां चामुंडेश्वरी के रौद्र रूप ने भक्तों को मंत्रमुग्ध किया

काशी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रयागराज से आई मां चामुंडेश्वरी की झांकी ने सभी का ध्यान खींचा। संहार के बाद शांत होकर नरमुंडों पर सज-धजकर बैठी मां चामुंडेश्वरी भक्तों को दर्शन दे रही थीं। उनके आगे भूत-पिशाच गले में खोपड़ियों की माला पहनकर तांडव करते दिखे, वहीं काली के 9 रौद्र रूप झांकी में शामिल थे।झांकियों में आल्हा-ऊदल घोड़े पर सवार और विशाल सेना के साथ दिखाई दिए, जो युद्ध में जीत का संदेश दे रही थी। हरियाणा के मशहूर क्लब ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी प्रस्तुत की, जिसमें अहीर रेजिमेंट की टुकड़ी दुश्मनों पर गोलियां बरसाती नजर आई। महाभारत युद्ध के बाद पांच पांडवों – युधिष्ठिर, अर्जुन, नकुल, सहदेव और भीम – के स्वरूप भी झांकी में शामिल थे।

प्रहलाद घाट से 16 कलाकारों की नृत्य झांकी भी शोभायात्रा का हिस्सा रही, जिनकी तैयारी पिछले तीन महीनों से चल रही थी। शोभायात्रा का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और जौनपुर की मल्हनी से विधायक लक्की यादव ने किया। मंच पर पहुंचे अजय राय का स्वागत भगवा पगड़ी पहनाकर किया गया।शोभायात्रा में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और उन्होंने श्रद्धा भाव से इन झांकियों का दर्शन किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post