लखीमपुर खीरी के मैगलगंज चौराहे पर सीतापुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर AC बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार लगभग 45 यात्री नाश्ते के लिए ढाबे पर उतरे ही थे कि इंजन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई।यात्री घबराकर खिड़कियों और दरवाजों से कूद कर अपनी जान बचाने लगे। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। आग इतनी विकराल थी कि धुएं का गुबार 2 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।बस चालक ने बताया कि वाहन का इंजन पहले से ओवरहीट हो रहा था और संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। यात्रियों ने बताया कि भागने के दौरान कुछ लोग एक-दूसरे पर गिर गए और कई को चोटें भी आईं।बस सवार मिलन कुमार ने बताया, “बस नाश्ते के लिए ढाबे पर रुकी थी। हम लोग उतर ही रहे थे कि अचानक इंजन से धुआं उठने लगा।
लोग घबरा गए और खिड़कियों से कूदकर जान बचाई।”राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को खिड़की से बाहर निकालकर सुरक्षित किया। अन्य यात्रियों को घायल होने पर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।आग बुझने के बाद पुलिस और दमकल टीम ने क्रेन से पूरी जल चुकी बस को सड़क से हटवाया। हादसे के बाद सभी यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें सीतापुर भेजा गया।