मथुरा में गोवर्धन पूजा पर भक्तों का उमड़ा सैलाब, 21 किमी की भक्ति परिक्रमा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालु हरे कृष्णा के जयकारों के साथ 21 किलोमीटर लंबी गोवर्धन परिक्रमा में शामिल हुए।स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के अनुसार अब तक लगभग 3 लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके हैं। देशभर के अलावा अमेरिका और जर्मनी से भी भक्त इस भव्य आयोजन में पहुंचे। विदेशी महिलाएं भी ढोल, नगाड़े और मंजीरे की ताल पर नृत्य करती नजर आईं, जिससे आयोजन और भी रंगीन और उत्सवमय बन गया।इस अवसर पर गिरिराज जी का पंचामृत अभिषेक किया गया और उन्हें 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। श्रद्धालु घरों में भी गाय के गोबर से गिरिराज जी की मूर्तियां बनाकर पूजा कर रहे हैं। 

साथ ही नए अनाज से बने पकवानों का भोग भी लगाया जा रहा है, जिसे अन्नकूट कहा जाता है।भक्तों ने बताया कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सांस्कृतिक एकता का भी माध्यम है।मथुरा में यह आयोजन हर साल भक्तों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता है, और इस वर्ष भी लोग श्रद्धा और उल्लास के साथ इसे मना रहे हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post