स्वामीनारायण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, 56 भोग की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर परिसर में बुधवार को अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 56 प्रकार के उत्कृष्ट व्यंजनों से प्रभु श्री स्वामीनारायण को छप्पन भोग अर्पित किया गया। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा परिसर भक्ति के उल्लास से गूंज उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन पूजा और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात प्रभु स्वामीनारायण के चरणों में अन्नकूट आरती संपन्न की गई। मंदिर परिसर में 56 भोग की मनमोहक झांकी सजाई गई, जिसे गुजरात से आए कारीगरों और मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के निर्देशन में तैयार किया गया था।जानकारी के अनुसार, करीब 21 कुंतल भोग तैयार करने में सात दिनों का समय लगा। महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने स्वयं अपने हाथों से ठाकुरजी के लिए अनेक प्रकार के व्यंजन बनवाए। आरती के समय मंदिर परिसर में आतिशबाजी और भक्ति संगीत की गूंज से वातावरण दिव्य और मनमोहक हो गया।अन्नकूट दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे थे। महोत्सव के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और “जय स्वामीनारायण” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम का आयोजन श्री स्वामीनारायण संप्रदाय महासभा के प्रमुख स्वामी नौत्तम प्रकाश दास जी, नृत्य स्वरूप दास जी, संत वल्लभ स्वामी जी और देव स्वामी जी के निर्देशन में हुआ। 

अन्नकूट एवं भंडारे के आयोजन में यूएसए के उमंग भाई और लंदन के दिलीप भाई का विशेष सहयोग रहा।महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ तिवारी, जिनके साथ अनेक प्रबुद्ध जन एवं प्रोफेसरगण उपस्थित रहे। अतिथियों को स्वामीनारायण मंदिर की ओर से पुष्पमाला और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संत स्वामी माधव प्रिय दास, महंत वल्लभ दास, गुजरात वड़ताल के परेश भगत, कंचन भगत, भावेश भगत, दिनेश पाटीदार सहित अनेक श्रद्धालु, भक्त एवं पुजारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आशीर्वचन और सामूहिक भक्ति गायन के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति, सेवा और प्रसाद का आनंद लेते हुए ठाकुरजी के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त किया। 







Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post