वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित बड़ादेव मैदान में लगभग 11:07 बजे एक मकान की ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह मंजिल टीवी के गोदाम के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी और मकान 'भारत सप्लाई' के भारत गोदाम के मालिक अमित सेठ का है।आग के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग इतनी तेज थी कि आसपास के करीब 150 लोगों को डरकर बाहर निकलना पड़ा और पास के सात मकान खाली कराए गए ताकि आग का खतरा अन्य घरों तक न फैले।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह और सभी चौकी इंचार्ज भी राहत-बचाव कार्यों में सहयोग करते रहे। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में टीवी गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे गोदामों के लिए विशेष सुरक्षा मानक तय किए जाएं ताकि रिहायशी इलाकों में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल राहत कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।