वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव में दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बवाल में बदल गया। देर रात जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने अचानक पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान उप निरीक्षक कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी गई, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव मिर्जामुराद व कपसेठी थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि विवाद हरिजन और वनवासी समुदाय के बीच हुआ था।
एसीपी अजय श्रीवास्तव ने कहा, "घटना के आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है।"घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल था, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने देर रात तक गांव में सर्च अभियान चलाकर हालात को सामान्य किया।