चेतगंज स्थित आर्य महिला पी.जी. कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. सैयद एनुल हसन, प्रो. पी.एन. सिंह, प्रो. बृजदा डी. प्रांजपे, प्रो. सैयद हसन कासिम, प्रो. रचना दूबे, डॉ. शशिकांत दीक्षित, प्रो. सुचिता त्रिपाठी और प्रो. बिन्दु लहरी सहित कई शिक्षाविद उपस्थित रहे।सेमिनार में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
Tags
Trending

