गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैतपुरा स्थित बागेश्वरी देवी मंदिर में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भक्तों ने माता बागेश्वरी देवी का भव्य श्रृंगार किया और 56 प्रकार के भोग अर्पित कर पूजन-अर्चन किया।
देर रात तक आयोजित भजन संध्या में नामचीन भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर माता के जयकारे लगाते रहे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर माता बागेश्वरी देवी का दर्शन-पूजन किया और सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।
Tags
Trending

