तुलसी घाट पर सजी आस्था की अद्भुत झांकी, नाग नथैया लीला का भव्य मंचन

आस्था और परंपरा के संगम स्थल तुलसी घाट पर ऐतिहासिक नाग नथैया लीला का अद्भुत आयोजन हुआ। इस अवसर पर घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया।लीला में कृष्ण रूपी कलाकार ने पहले अपने सखाओं संग क्रीड़ा की, जिसके दौरान गेंद यमुना रूपी गंगा में जा गिरी। गेंद लाने के लिए कन्हैया ने कदंब की डाल से गंगा में छलांग लगा दी। कुछ देर तक मौन छा गया, श्रद्धालु चिंतित हो उठे। तभी जल से उभरकर नंदलाल कालिया नाग के फन पर सवार होकर बांसुरी बजाते प्रकट हुए। इस दृश्य को देखकर घाट पर उपस्थित श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीकृष्ण’ के उद्घोष से गूंज उठे।

बताया जाता है कि यह परंपरा करीब 500 वर्ष पुरानी है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने इस लीला की शुरुआत की थी। हर वर्ष की भांति इस बार भी काशी का राजपरिवार और बड़ी संख्या में भक्तजन इस पौराणिक लीला के साक्षी बने। पूरे घाट पर भक्तिभाव, उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।



Post a Comment

Previous Post Next Post