राजस्थान में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसलमेर बस अग्निकांड के दर्दनाक मंजर के बाद अब बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक और भीषण सड़क हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार टेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। स्कॉर्पियो में सवार पांच दोस्तों में से चार की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तत्काल जोधपुर रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने और बचाव कार्य की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है — परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
Trending