गाज़ा में युद्धविराम के बाद भी हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने इज़रायली सेना से कथित सहयोग के आरोप में कई फलस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया है। बुधवार को सरेआम फांसी और हत्याओं की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।बताया जा रहा है कि गाज़ा सिटी में करीब 30 से अधिक लोगों की सामूहिक हत्या की गई, जिसने पूरे विश्व को झकझोर दिया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। अमेरिका और जर्मनी ने हमास से तुरंत आम नागरिकों पर हमले रोकने और मानवीय मूल्यों का सम्मान करने की अपील की है।अमेरिकी नौसेना के एडमिरल ब्रैड कूपर ने कहा — “गाज़ा में शांति तभी बहाल हो सकती है जब हमास हथियार छोड़कर सत्ता से हट जाए।
नई व्यवस्था और सुरक्षा की बहाली जरूरी है।”वहीं, इज़रायल के रक्षा मंत्री ने भी सख्त चेतावनी दी है कि यदि हमास ने युद्धविराम की शर्तों का पालन नहीं किया, तो इज़रायल फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू करेगा।लगातार बढ़ती हिंसा और अस्थिरता के बीच आम नागरिकों की स्थिति बेहद दयनीय है। गाज़ा की ज़मीन एक बार फिर खून, डर और अनिश्चितता के बीच खड़ी है — और पूरी दुनिया की निगाहें अब इस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर टिकी हैं।