श्री काशी विश्वनाथ धाम में षष्टदिवसीय दीप ज्योति पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। धाम को कई क्विंटल सुगंधित फूलों और विद्युत झालरों से सजाया जाएगा, जिससे पूरा परिसर अलौकिक आभा से जगमगा उठेगा।मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि धनतेरस से मां अन्नपूर्णा का दरबार भव्य रूप में खुलेगा और दो दिनों तक मां भक्तों पर दोनों हाथों से खजाना लुटाएंगी।
दीपावली के दिन दीपमालिकाओं से पूरा धाम रोशन होगा, जबकि अन्नकूट पर्व पर बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को 14 क्विंटल मिठाइयों सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।मंदिर प्रशासन द्वारा मिठाइयों और नमकीनों की तैयारी स्वयं की जा रही है, वहीं कुछ प्रसाद काशी की प्रसिद्ध दुकानों से मंगाया जाएगा। दीपावली के अवसर पर मंदिर चौक में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
Tags
Trending

