गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 G.T.C.) कैम्प के फैमिली वेलफेयर हॉल में प्रणाम वंदेमातरम समिति की ओर से दीपावली के अवसर पर भारतीय सेना के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया रहे।कार्यक्रम की शुरुआत “एक दिया शहीदों के नाम” अभियान के तहत अमर जवान ज्योति के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। शहीद जवानों को नमन करते हुए सभी सदस्यों ने भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर कर्नल टी.बी. क्षेत्री, लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव कुमार, मेजर दुर्गेश कुमार, एस.एम. अनेरी और लेफ्टिनेंट लेख बहादुर खत्री सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।समिति सदस्यों ने सभी अधिकारियों और जवानों का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा “सेना की रखवाली है, तो हम सबकी दिवाली है” के नारे के साथ मिठाइयाँ, फल और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में सैनिकों और नागरिकों ने मिलकर दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शंकर जायसवाल ने दिया।
स्वस्ति वाचन आचार्य केशव और कृष्णकांत चौबे के आचार्यत्व में संपन्न हुआ।इस अवसर पर सिद्धनाथ गौड़, राजेश दूबे, छेदीलाल वर्मा, मनीष चौरसिया, सुभाष वर्मा, दीपक आर्य, गौरव चौहान, अभय पांडे, सोनू राय, मंगलेश जायसवाल, जयकिशन गुप्ता सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को सलाम करना रहा।

