भिखारीपुर स्थित आर. एस. मेमोरियल एकेडमी में दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में सजे दीपों और रंग-बिरंगी सजावट के बीच विद्यार्थियों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से भर दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “रामकथा” रही, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के जीवन प्रसंगों का जीवंत मंचन किया। बच्चों की अद्भुत अभिनय प्रतिभा और संवाद अदायगी ने दर्शकों के हृदय को भावविभोर कर दिया।इसके साथ ही दीपोत्सव पर आधारित रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई देवी-देवताओं की झांकियाँ कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को नृत्य, नाटक और झांकियों की तैयारी में सहयोग देकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया।विद्यालय के चेयरमैन वी. पी. राय ने कहा कि “दीपावली जैसे सांस्कृतिक उत्सव हमारी भारतीय परंपराओं और मूल्यों को जीवंत रखते हैं।
ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”प्रधानाचार्या अंजली गुप्ता ने विद्यालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। वहीं सह-निदेशिका अर्चना सिंह ने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।दीयों की रौशनी और बच्चों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों से सजी यह शाम विद्यालय परिवार और अभिभावकों के लिए यादगार बन गई।