आगामी त्योहारों — धनतेरस, दीपावली और जुमा — को देखते हुए शहर में सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा ने अधिकारियों के साथ नई सड़क, दालमंडी चौक, बुलानाला से होते हुए मैदागिन चौराहे तक पैदल निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के समय पटाखा भंडारण न हो और आम नागरिकों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न आए। साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के भी निर्देश दिए गए।इस मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एसीपी सरवणन टी, एसीपी शुभम कुमार सिंह, थाना प्रभारी दशाश्वमेध उपेंद्र प्रताप सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा, महिला शक्ति केंद्र की टीम सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि धनतेरस पर स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शांति और सहयोग के साथ त्योहार मनाएं।

