टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार अपने झगड़ों और ड्रामों की वजह से सुर्खियों में है। हाल ही में शो में हुआ नॉमिनेशन टास्क दर्शकों के लिए नया विवाद बन गया है। इस टास्क में घरवालों ने एक-एक कर लॉकर खोले, जिनमें कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें थीं। टास्क के अनुसार, लॉकर खोलने वाला कंटेस्टेंट तय करता था कि जिस शख्स की तस्वीर मिली है, उसे नॉमिनेट करना है या नहीं।लेकिन इस टास्क के बाद शो की पूर्व कंटेस्टेंट और मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने इसे फिक्स्ड करार दिया है। हिना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखाअगर 'फिक्स्ड नॉमिनेशन्स' का चेहरा होता, तो सबसे पहले किसे बॉक्स खोलने भेजा गया, बस वही सब कुछ तय कर देता। और हां, बॉक्स नंबर चुनने के बाद कहीं पीछे से तस्वीरें बदली तो नहीं जा रहीं थीं, हमें क्या पता। जनता जानना चाहती है, अब इस शो का जादू सच में खो गया है।
"हिना के इस आरोप के बाद सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बल्कि कई फैंस ने भी सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स के मुताबिक सभी लॉकर में एक ही शख्स की तस्वीर डाल रहे थे, जिससे कोई भी बॉक्स खोले, हमेशा वही कंटेस्टेंट नॉमिनेट होने के कगार पर रहता।कुछ फैंस का मानना है कि मेकर्स कॉमेडियन प्रणीत मोरे को शो से बाहर करना चाहते हैं और नीलम को बचाना चाहते हैं। इस बीच, नेहल चुडासमा, प्रणीत मोरे, बसीर अली और गौरव खन्ना नॉमिनेट हुए हैं।बिग बॉस 19 के फैंस अब इस टास्क के फिक्स होने की संभावना पर बहस कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर गहरी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

