भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रही।चुनावी खर्च जुटाने के लिए उन्होंने जनता से आर्थिक मदद की अपील की और सोशल मीडिया पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भी साझा किया।ज्योति सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस समाज में राम और कृष्ण को भी बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक साधारण महिला हूं। कुछ लोग मुझे दोषी बता रहे हैं।उनकी इस अपील पर जनता का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की और कहा कि उन्होंने पैसे भेज दिए तो वहीं कुछ ने तंज कसा।
एक यूजर ने लिखा —सही में भारत कभी अमेरिका या जापान नहीं बन सकता। चुनाव लड़ने वाली का ये हाल हैं।ज्योति सिंह की जनता से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही और उनके समर्थक और क्षेत्र के लोग मतदान के लिए तैयारियों में जुटे गए।

