रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ और ‘स्वच्छता अभियान 2025’ के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना में आज व्यापक सफाई और सुव्यवस्था कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन एवं प्रेरणा में संपन्न इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।स्पेशल कैंपेन 5.0 के द्वितीय चरण के तहत मुख्य सामग्री प्रबंधन मुख्यालय और मुख्य सामग्री प्रबंधन इंजन के कार्यालयों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इसमें कार्यालयों की साफ-सफाई, पुराने रिकॉर्ड्स का प्रबंधन, अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर का निस्तारण, स्थान प्रबंधन, कार्यालयों का सौंदर्यीकरण और स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निस्तारण शामिल था।
इसी क्रम में, बरेका परिसर स्थित सूर्य सरोवर पर भी गहन स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।बनारस रेल इंजन कारखाना का यह प्रयास रेल मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप है और यह सुनिश्चित करता है कि कार्यस्थल न केवल स्वच्छ और सुरक्षित हो, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे।
Tags
Trending

