डाफी अशोकपुरम कॉलोनी बजरंगनगर स्थित ओमकार आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं योग संस्थान में संस्थान की पंचम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष रक्तदान शिविर, सभी प्रकार के रोगों के निःशुल्क परामर्श, तथा निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक वैद्य सन्तोष कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर वैद्य मिश्र ने आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पंचकर्म विधि शरीर और मन दोनों के शुद्धिकरण का एक प्रभावी माध्यम है।” उन्होंने उपस्थित लोगों से संतुलित जीवन, नियम-संयम, और आहार-विहार पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
संस्थान के योग प्रशिक्षक योगाचार्य राजीव मिश्रा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आयुर्वेद के साथ योग को अपनाना जीवन को पूर्णतः स्वस्थ और संतुलित बनाता है।” उन्होंने सभी से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, छात्र-छात्राएं और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने संस्थान के इस सामाजिक पहल की सराहना की और आयुर्वेद व योग के प्रसार में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।