केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत बरेका इन्टर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता जैसे मूल्यों को सशक्त करना और उन्हें भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूक एवं प्रतिबद्ध बनाना है।प्रतियोगिता का विषय था “भ्रष्टाचार उन्मूलन में जन सहभागिता”। इसे कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में विभाजित कर आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने अपने निबंधों में समाज में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की भावना को बढ़ाने के साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक जिम्मेदारी और जन जागरूकता पर जोर दिया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी विद्यार्थियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 के दौरान मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में विद्यालय के अध्यापकगण और बरेका सतर्कता विभाग के मुख्य सतर्कता निरीक्षक राज बहादुर पाल एवं अक्षत दत्त, कार्यालय सहायक राज कुमार एवं पंकज कुमार रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की चेतना जगाती हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती हैं।