मच्छोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में दीपावली पर्व का शुभारंभ 18 अक्टूबर से होगा। महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने बताया कि मंदिर को दिव्य व भव्य रूप से सजाया जा रहा है।20 अक्टूबर को दीपोत्सव पर आतिशबाजी और डांडिया नृत्य का आयोजन होगा, जिसमें गुजरात से आए श्रद्धालु भाग लेंगे। वहीं 22 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा, जहां ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।
महंत प्रेम स्वरूप दास जी ने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से अन्नकूट रसोई की सेवा करते आ रहे हैं ताकि भगवान का भोग शुद्ध और प्रेमपूर्ण हो।उत्सव के दौरान लक्ष्मी-गणेश पूजन, भंडारा और अतिथि सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया जा रहा है।
Tags
Trending