धनतेरस से शुरू होने वाले पांच दिवसीय स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा दर्शन की तैयारियों को लेकर वाराणसी प्रशासन सक्रिय हो गया है। आगामी भीड़ को देखते हुए डीआईजी शिवहरि मीणा समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अन्नपूर्णा मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर के प्रवेश और निकास मार्गों, श्रद्धालुओं की आवाजाही व्यवस्था, सुरक्षा उपकरणों और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया।डीआईजी शिवहरि मीणा ने मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज से मुलाकात कर मां अन्नपूर्णा के दर्शन के दौरान होने वाली भक्तों की भीड़ और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने गर्भगृह के आसपास और सीढ़ियों के रास्तों का भी निरीक्षण किया।अधिकारियों ने यह निर्देश दिया कि दर्शन अवधि के दौरान सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे। साथ ही वालेंटियरों की तैनाती, मेडिकल सहायता और निगरानी कैमरों की सक्रियता को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, एडीसीपी सरवणन टी, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।