कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने यह मांग सीधे गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में की है।अजय राय ने पत्र में कहा कि जिस तरह भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने RSS पर बैन लगाया था, उसी तरह इस समय भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने RSS को आर्थिक, मानसिक और यौन शोषण करने वाली संस्था बताया।
केरल के स्वयंसेवक आनंद ने भी RSS पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अजय राय ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने की अपील की है।अजय राय ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक सुरक्षा के मद्देनजर, ऐसी संस्था पर नजर रखना और आवश्यक कार्रवाई करना जरूरी है।
Tags
Trending