दीपावली के पावन अवसर पर स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में कार्तिकोत्सव 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साह और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दीपावली को प्रकाश, पवित्रता और परंपरा का पर्व बताते हुए प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि आध्यात्मिक प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि जैसे दीप अपने आसपास का अंधकार मिटाकर प्रकाश फैलाता है, वैसे ही हमें अज्ञान, आलस्य और नकारात्मकता को दूर कर कर्म और सद्गुणों का दीप जलाना चाहिए।विद्यालय परिसर में छोटे बच्चों के हाथों में जगमगाते दीपक और रंग-बिरंगी थालियां देखते ही बनती थीं।
इन दीपों और थालियों में स्वच्छता, सद्भावना और पर्यावरण-संरक्षण का संदेश भी झलक रहा था। रंगोलियों और पारंपरिक पोशाकों में सज्जित बच्चों की झांकी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दरबार, लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की सुंदर छवियों को जीवंत कर दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने दीपावली की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।इसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन का संयोजन अनुराधा दीक्षित ने किया, जिनका सहयोग रक्षा सिंह और रेखा कुमारी ने दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. चौबे, छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट एम.एस. यादव (रि०) सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।विद्यालय परिसर पूरे उत्सव के दौरान दीपों की रौनक और बच्चों की मुस्कानों से जगमगाता रहा, और इस तरह से दीपावली का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उल्लास हर किसी के दिलों में समाया।