बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्पेशल कैंपेन 5.0 और स्वच्छता अभियान 2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन एवं प्रेरणा में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।स्पेशल कैंपेन 5.0 के दूसरे चरण में मुख्य अभिकल्प इंजीनियर विद्युत और उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर के कार्यालयों में गहन सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान कार्यालयों की साफ-सफाई, पुराने रिकॉर्ड्स का प्रबंधन, अनुपयोगी फर्नीचर और सामान का निस्तारण, और कार्यालयों का सौंदर्यीकरण किया गया।स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत बरेका परिसर के न्यू ब्लॉक शॉप के सामने स्थित तालाब के पास सिविल विभाग के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण और लैंडस्केपिंग की गई। इस गतिविधि का उद्देश्य न केवल परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना था, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय में पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना भी था।
कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और हरित क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर देते हुए यह कार्यक्रम रेलवे की स्वच्छ भारत मिशन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कर्मचारियों की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास जलवायु परिवर्तन से लड़ने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सहायक होंगे।बरेका परिसर इस अभियान के तहत लगातार कार्यरत रहेगा ताकि स्वच्छता और हरित परिवेश के लक्ष्य पूरे किए जा सकें।