ओडिशा में चक्रवात ‘मोन्था’ का प्रकोप — 100 kmph की रफ्तार से चली हवाएं, 8 जिलों में अलर्ट

चक्रवात ‘मोन्था’ बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर बीच पर टकराया। इससे पहले यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से होकर गुजरा समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और हवा की रफ्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, लैंडफॉल के बाद भी अगले 6 घंटों तक तूफान का असर रहेगा। ओडिशा के 8 जिले — गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर — में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है।


राज्य सरकार ने 11 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला है, जबकि 30 हजार और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी चल रही है। राहत कार्यों के लिए ODRF की 30 टीम और NDRF की 5 टीमें तैनात की गई हैं।मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि चक्रवात ‘मोन्था’ के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि “सरकार ने एहतियाती कदम उठाकर बड़े नुकसान को टाल दिया है। बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post