देव दीपावली पर्व के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के उद्देश्य से बुधवार को जल पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) सरवणन टी. ने की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और नाविकों को त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अपर पुलिस उपायुक्त सरवरणन टी. ने स्पष्ट रूप से कहा कि देव दीपावली जैसे विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नाव चालकों को चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नाव नहीं चलाएगा, अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि नाव पर सवारी करने वाले सभी लोगों को लाइफ जैकेट पहनाना अनिवार्य होगा और नाव की गति नियंत्रित रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि नाविक सवारियों के साथ विनम्र व्यवहार करें और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें।बैठक के दौरान एसीपी जल पुलिस विजय प्रताप सिंह, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार, जल पुलिस प्रभारी राज किशोर पांडेय, एनडीआरएफ निरीक्षक प्रभारी दशाश्वमेध विनीत कुमार सिंह, जल पुलिस उपनिरीक्षक शशि सिंह, एनडीआरएफ उपनिरीक्षक अंकुर गंगवार, तथा दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज तिवारी, धीरज साहनी, राघव, सनी और दुर्गा माझी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।अपर पुलिस उपायुक्त सरवरणन टी. ने सभी इकाइयों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और गंगा घाटों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देव दीपावली का पर्व वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, इसलिए इसे शांति, श्रद्धा और सुरक्षा के माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

