पुलिस आयुक्त श्मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर क्राइम सेल की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की और साइबर अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के निस्तारण, तकनीकी उपकरणों के उपयोग और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई पर विशेष जोर दिया गया।साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। सभी अधिकारी समयबद्ध, तकनीकी और समन्वित तरीके से कार्य करें ताकि अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो654 मोबाइल नंबर साइबर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर ब्लॉक कराए गए।335 IMEI नंबर डिएक्टिवेट कराए गए।6 फर्जी कॉल सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए 84 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
3 साइबर गैंगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।साइबर थाना एवं सेल द्वारा अब तक 2,15,46,638/- की राशि साइबर ठगी के पीड़ितों को वापस कराई गई।साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर 38,524 लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई।म्यूल अकाउंट्स और PoS वेरिफिकेशन के लिए विशेष निगरानी टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।डिजिटल साक्ष्यों के संरक्षण और अधिकारियों के तकनीकी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

